हमारे बैंक की नीति है कि “SAVE EXPENSE CREATE WEALTH”,“खर्च में बचत धन में वृद्धि” बैंक के द्वारा किसी भी मद में किया गया खर्च बैंक के कार्यों को सुचारू संचालन एवं व्यावसायिक हित के लिए जरूरी होना चाहिए सम्यक विचार विमश से यह पाया जाना चाहिए कि बैंक के निदेशक मंडल की बैठकों पर किया गया खर्च, बैंक के अधिकारीयों द्वारा किया गया खर्च मितव्ययिता की श्रेणी में आवे न कि फिजुलखर्ची की श्रेणी में आवे, जैसे :- व्यवसायिक विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, बैंक के उत्पाद के विपणन एवं सेवा, बैंक के खर्चों के सीमा का निर्धारण निम्न प्रकार है |
© 2017 Koylanchal Urban Co-Operative Bank Ltd. All rights reserved | Managed By : SEPTUM Technologies & Services